View Matrimonial Profiles
मरठा कलार/मठ्ठा तेली समाज का इतिहास
मरठा कलार/मठ्ठा तेली समाज के उद्गम के बारे में लोगों के अलग-अलग विचार है। स्व. श्री नानुराम भाट के मतानुसार ई.स. 1315-1325 के दरम्यान पचमड़ी क्षेत्र में महाकार राठौड-राजपुत राजा राज करता था और आसपास में मुस्लिम राजाओं की सत्ता थी, जिसवजह से उन्हें हर समय मुस्लिम सेना के आक्रमण का सामना करना पडता था। सन 1325 को महाकार राजा का देहांत हो गया। उनके पश्चात उनका बेटा कल्लुसिंग रावत राजगद्दी संभालने लगा। कुछ समय बाद मुस्लिम सेना ने कल्लुसिंग पर आक्रमण किया। इस में कल्लुसिंग के सेना की विजय हुई। लेकिन उन्होंने फिर से बहुत बड़ी सेना के साथ आक्रमण किया। इस युध्द में कल्लुसिंग मारा गया। उसके तुरंत बाद राजमाता और महारानी मुस्लिम सेना के पहुंचने के पहले ही सती हो गई।
राजपुत सरदार और पुरी सेना बिखर गई और मुस्लिम आक्रांताओं से बचने के लिये उन्होंने महादेव के पर्वत (सतपुड़ा) पर शरण लिया। उधर मुस्लिम सेना ने राजपुतों और अन्य हिन्दुओं को देखते ही जान से मारना शुरु किया। मुस्लिम सेना के इस संकट से बचने के लिए वे अपनी पहचान छुपाकर मठ में रहने लगे। उसके बाद वे अपने को कोई तेली साहु (मठ्ठा तेली), तो कोई कलार सावजी (मरठा कलार) कहलाने लगे। धीरे धीरे वे बैतुल, छिंदवाड़ा और उसके आस-पास के क्षेत्र में गाव बसाते गये। जिसने जिस गांव को बसाया, आगे उस गांवको खेड़ा का दर्जा प्राप्त हुआ।
संकलन: श्रीकृष्ण जमईवार (जांभले),
पत्रकार, आकोलखेड, ह. मु. नागपुर मो. 9096533043
समाज संगठन
अखिल भारतीय क्षत्रिय मरठा कलार समाज बहुउद्देशीय महासंघ, नागपुर
श्री महेंद्र नामदेवराव डोहरे
अध्यक्ष, अभाक्षमकसबम, नागपुरश्री धर्मेंद्र शिवदयाल फुलवार
सचिव, अभाक्षमकसबम, नागपुरश्री घनश्याम गुलाबराव चौरेवार
कोषाध्यक्ष, अभाक्षकसबम, नागपुरक्षत्रिय मरठा कलार समाज, छत्तीसगढ़
श्रीमती इति जगदीश धुवे
अध्यक्ष, क्षमकस, छत्तीसगढ़डॉ. राधेश्याम हेमराज गजघाट
सचिव, क्षमकस, छत्तीसगढ़श्रीमती कविता प्रवीण हरफोडे (साहु)
कोषाध्यक्ष, क्षमकस, छत्तीसगढ़क्षत्रिय मरठा कलार समाज, गोंदिया
श्री विनायक हेमराज गजघाट
अध्यक्ष, क्षमकस, गोंदियाश्री वेदप्रकाश माधवराव चौरागड़े
सचिव, क्षमकस, गोंदियाश्री दामोदर हरिराम धुवारे
कोषाध्यक्ष, क्षमकस, गोंदियाक्षत्रिय मरठा कलार समाज, बालाघाट
श्री नोहर सिंग डोहरे
अध्यक्ष, क्षमकस, बालाघाटश्री निलु पिपरेवार
सचिव, क्षमकस, बालाघाटश्री संतोश धुवारे
कोषाध्यक्ष, क्षमकस, बालाघाटContact Us
Kshatriya Maratha Kalar Samaj
Bhilai
C/o Smt. Iti Jagdish Dhuwe,
Behind Gurudwara, Khursipar,
Bhilai, 490011
marathakalarcg@gmail.com
+91 7587366096 (WhatsApp Only)